
बहराइच l जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बड़खड़िया के आनंद नगर गांव में सुबह एक विशालकाय अजगर निकल आया। विशालकाय अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आसपास काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई l इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कतर्नियाघाट रेंज के वन कर्मियों को मामले की सूचना दी गई सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे वन कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़ लिया गया l अजगर को पकड़कर वन कर्मियों ने जंगल में छोड़ दिया है।
सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने चलाया रेस्क्यू अभियान
आनंद नगर गांव में स्थित मां काली मंदिर में अजगर निकला था इस दौरान सूचना पर पहुंचे वनकर्मी सुनील वाचर व नबी ने बाघमित्र भूपेंद्र सिंह ,राजेश मौर्य ,दीपक भास्कर व अर्जुन सिंह के सहयोग से अजगर का रेस्क्यू अभियान चलाया कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर को पकड़कर धनियाबेली के घने जंगल में छोड़ दिया गया है l
ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़कर घने जंगल में छोड़ा गया
आनंद नगर गांव में ही 3 दिन पहले भी एक विशालकाय 15 फुट का अजगर निकला था जिसको पकड़कर वन कर्मियों के द्वारा जंगल में छोड़ दिया गया था लगातार निकल रहे अजगरो से ग्रामीण दहशत में है।










