लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आम जनमानस को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने को लेकर एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी सहित 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली में उन्होंने इमरजेंसी और प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान इमरजेंसी में डॉ कुलदीप एवं फार्मासिस्ट अमित मौजूद थे।
गर्भवती माताओं से की मिली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी
वहीं प्रसव कक्ष में कल्पना स्टाफ नर्स ड्यूटी पर थीं। यहां पर 3 गर्भवती माताएं भर्ती थी। जिनका प्रसव यहां पर कराया गया। इन सभी से यहां मिली स्वास्थ्य सेवाओं और दवाओं की जानकारी उनके द्वारा की गई। जिस पर गर्भवती माताओं और परिजनों ने संतोष जाहिर किया। इसी के साथ उन्होंने मोहम्मदी सीएचसी के अंतर्गत पड़ने वाले 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। इन चारों जगहों पर 230 मरीजों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अंतर्गत सेवा प्रदान की गई थी।