
विवादित बयान देने वाले सांसद डॉ एसटी हसन सपा स्टार प्रचारक की सूची में
मुरादाबाद (हि.स.)। चर्चित व विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन सहित मंडल भर के सपा जनप्रतिनिधियों व नेताओं को रामपुर की स्वार विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव हेतु स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने 34-स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा, मोहम्मद आजम खां, शिवपाल सिंह यादव के अलावा मुरादाबाद लोकसभा से सपा सांसद व सपा संसदीय दल के नेता डॉ एसटी हसन, मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से विधायक कमाल अख्तर, बिलारी विधानसभा से विधायक मोहम्मद फईम के अलावा मुरादाबाद निवासी और संभल की असमोली से विधायक पिंकी यादव, मुरादाबाद निवासी व अमरोहा की नौगांवा सादात से विधायक समरपाल सिंह शामिल हैं।













