औरैया : आंधी बनी मौत, तेज हवा में उड़कर आई टीन से कटी मासूम की गर्दन

औरैया । सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा खानपुर में तेज आंधी से एक बाड़े से उड़कर आई टीन ने एक 10 वर्षीय बालिका के लिए काल बनकर आई। तेज आंधी में उड़कर टीन से घर के बाहर हैंडपंप पर पानी पी रही बच्ची की गर्दन कट गई, जिससे बच्ची ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा खानपुर निवासी उस्मान राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे उसकी 10 वर्षीय पुत्री रोशनी घर के बाहर पड़ोस में लगे हैंडपंप से पानी पी रही थी। तभी पास में ही मवेशियों के बांधे जाने वाले बाड़े पर दीवाल और बल्लियों के सहारे बंधी टीन तेज आंधी में अचानक से उड़कर आई। जिससे रोशनी की गर्दन कट गई और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी।

यह नजारा देखते ही आसपास खड़े लोग आनन-फानन में उसे घायल अवस्था में शहर के 50 शैय्या जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वही सूचना मिलते ही कोतवाल व पुलिस भी मौके पर पहुंची।मृत बालिका के पिता उस्मान ने बताया कि छह भाई-बहनों में रोशनी चैथे नंबर की थी, और सरकारी विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा थी। सोमवार को रोज की तरह है स्कूल से पढ़ कर आई और घर में बस्ता रखकर बाहर पानी पीने के लिए आई थी कि तभी हादसा हो गया।

ग्राम प्रधान एवं परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की बात पुलिस से कहते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद शव को कस्बा खानपुर लेकर चले गये। आपको बताते चलें कि उस्मान कि 6 संतानों में क्रमसः रिहान 15 वर्ष, रीना 13 वर्ष, कल्लू 11 वर्ष, रोशनी 10 वर्ष, सल्लू 8 वर्ष व हसनेम 5 वर्ष के हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें