दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । योगी सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है दूसरी तरफ गांवो में आज भी जमकर भ्रष्टाचार व्याप्त है। फतेहपुर के अमौली ग्राम पंचायत जजमुइया के प्रधान पर पीएम आवास योजना के लाभार्थी से दस हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। अमौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जजमुइया मजरे फरहदपुर की लाभार्थी गुड्डन पत्नी रामबाबू ने ग्राम प्रधान के ऊपर आवास योजना के तहत दस हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया है।
जजमुइया ग्राम सभा में जमकर भ्रष्टाचार व्याप्त
आपको बता दें कि लाभार्थिनी ने बताया कि हम सभी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं वर्षों बीत जाने के बाद एक पक्की छत का सहारा मिला है उसमे भी दबाव बनाकर प्रधान द्वारा रुपये मांगे जा रहे हैं। लाभार्थिनी का कहना है कि अगर हम रुपये दे देंगे तो अपनी छत कैसे डलवाएंगे। उसने बताया कि ग्राम प्रधान ने कई बार ब्लॉक के अधिकारियों के संरक्षण में धमकी दिया है कि अगर रुपया नही दिया तो अधिकारियों को बुलाकर अपात्र करवा देंगे। लाभार्थिनी ने उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह से दूरभाष पर बात करने का प्रयास हुआ मगर उनका सरकारी नम्बर रिसीव नही हुआ।