गोंडा। गौरा चौकी ग्राम पंचायत महुवा पाकड़ अंतर्गत मजरा महानुवा मे बन रहे प्राथमिक विद्यालय के मूल भवन मे ठेकेदार भवन निर्माण मे पीले ईट का उपयोग कर मानक को ठेंगा दिखा दिया है। इसे लेकर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से लिखित षिकायत की है। प्रधानाध्याक प्रभाकर पाण्डेय ने खण्ड शिक्षाधिकारी बभनजोत को भवन निर्माण को लेकर दिया शिकायती पत्र जिसमे प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों के शिकायत पत्र के आधार पर दर्शाया है कि विद्यालय भवन निर्माण इकाई ठेकेदार ने मानक के विपरीत पीले ईंट के द्वारा मूल भवन का निर्माण कराया जारहा है आगे उन्होंने लिखा है की ज़ब इस बावत प्रधानाध्यापक ने ठेकेदार से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि यह भवन मानक के अनुरूप बनवाया जा रहा है ।
प्रधानाध्यापक द्वारा अपने शिकायती पत्र के माध्यम से खण्ड शिक्षा अधिकारी से जाँच कर उचित कार्यवाही कराने की मांग किया है। इस बावत खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनजोत लवकुश कुमार से दूरभाष पर जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा की हमें जानकारी प्राप्त हुवा है,बीएसए साहब से बात करके उनके निर्देशानुसार विद्यालय के भवन निर्माण की जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे।