बहराइच l नानपारा में तेज रफ्तार से बाइक चलाने के कारण सोमवार की रात दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई तथा 2 घायल हो गए गंभीर रूप से घायल एक युवक को लखनऊ रेफर किया गया है l सूचना मिलते ही कोतवाल नानपारा हेमंत कुमार गौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे मृतकों को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा गया l घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया गया जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय मुख्यालय रेफर किया गया। घटना कोतवाली नानपारा के नानपारा- नेपालगंज मार्ग पर हांडा बसहरी के निकट सोमवार की रात्रि 8:00 बजे के बाद हुई है।
मृतक में एक युवक की शादी इसी हफ्ते थी दोनों परिवारों में मचा कोहराम
बताते हैं कोतवाली नानपारा के सिद्धिक मड़ैया निवासी राजू 30 वर्ष पुत्र बाबू जिसका विवाह इसी हफ्ते था उसकी बारात निमया गांव जानी थी शादी नेवता बांटने के लिए बाबू घर से अकेले ही बाइक पर सवार होकर रुपईडीहा रोड पर निकला था नानपारा के ही मोहल्ला कसाई टोला निवासी मोहम्मद कामिल 18 वर्ष पुत्र मेराज अपने साथी सरफराज पुत्र अजीज़ 18 वर्ष और अल्ताफ पुत्र आजाद 19 वर्ष के साथ नेपाल गया था तीनों युवक वहां से वापस आ रहे थे जैसे ही हाड़ा बसहरी के निकट पुलिया के पास पहुंचे इसी बीच राजू भी बाइक से पहुंच गया ट्रैक्टर भी आ गया जिससे दोनों लोग एक ही दिशा में बाइक को मोड़ दिए और दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी l
नानपारा में हुई घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर लगी भीड़
टक्कर इतनी तेज थी कि राजू और मोहम्मद कामिल की मौत हो गई जबकि सरफराज और अल्ताफ बुरी तरह घायल हो गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला मुख्यालय रेफर किया गया जिसमें सरफराज की हालत नाजुक होने के कारण उसे लखनऊ रेफर किया गया है । इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई दोनों परिवारों में कोहराम मच गया भारी संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए नगर में चुनाव चल रहा है चेयरमैन के पद पद के प्रत्याशी अब्दुल वहीद और अब्दुल मुहीद राजू भी हाल जानने के लिए पहुंच गए । घटना से सभी को दुख हुआ है।