बहराइच । जनपद के समस्त पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत आच्छादित कर गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराएं जाने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिले के समस्त 127031 कार्डधारकों (यूनिट संख्या 327258) के गोल्डेन कार्ड बनाएं जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने जिला पूर्ति अधिकारी सहित समस्त समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया कि 30 अप्रैल 2023 तक शत-प्रतिशत अन्त्योदय कार्ड धारकों के गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्डधारक एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना वर्ष 2011 की सूची में दर्ज सभी पात्र लाभार्थियों को युद्ध स्तर पर गोल्डेन कार्ड बनाकर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा कवच धारण कराया जाए।
डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से जिले में संचालित किये जा रहे अभियान के दौरान 26 मार्च को 5683, 27 को 5353, 28 को 6349, 29 को 6827, 30 को 5613 तथा 31 मार्च 2023 को 6163 लोगों के गोल्डेन बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसी प्रकार 01 अप्रैल 2023 को 7073, 02 को 5945, 03 को 6219, 04 को 5597, 05 को 8167, 06 को 8280, 07 को 8917, 08 को 8047 तथा 09 अप्रैल 2023 को लक्ष्य 8000 को पार कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
डीएम ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का आहवान किया पूर्व अर्जित की गई उपलब्धि से प्रेरणा लेकर 30 अप्रैल 2023 तक शत-प्रतिशत अन्त्योदय कार्डधारकों को गोल्डेन कार्ड जारी कनारा सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेष कुमार मौर्या तथा आपूर्ति निरीक्षकगण मौजूद रहे।