एसबीआई एटीएम लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूटकांड में शामिल चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

घटना में शामिल मेवाती गैंग की तलाश में टीमें

सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिली सफलता

लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बीते 21 दिन पहले बदमाशों ने खुर्दही बाजार सुल्तानपुर रोड पर मौजूद एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काट कर लाखों रुपए पार कर दिए थे। जिसके बाद से पुलिस लगातार बदमाशों को तलाश करने में जुटी थी। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को दबोचने में पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई। जिसमें नीरज मिश्रा 35,राज तिवारी 28,पंकज कुमार पाण्डेय 35, कुमार भास्कर 35, जो छपरा बिहार के रहने वाले है। जिनके पास से पुलिस टीम घटना में इस्तेमाल बलेनो कार बीआर क्यू 0951,पल्सर मोटरसाइकिल यूपी 32 केके 0734 नौ लाख तेराह हजार पांच सौ रुपए,तीन गैस पाइप,सिलेंडर रेगुलेटर और मीटर, छा आरी ब्लेड, पेचकस,दो प्लास,हथौड़ी,मीटर, जाली नम्बर प्लेट को बरामद कर लिया। वहीं गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

गिरोह के अन्य सदस्य की तलाश में पुलिस टीमें

पुलिस के अनुसार इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्य विजय पाण्डेय,भीम सिंह,देवेश पाण्डेय,सुधीर मिश्रा, उर्फ एटीएम बाबा, रेखा मिश्रा,तथा चार मेवाती जो एटीएम मशीन को काटने में माहिर माने जाते है। जिनकी तलाश में पांच टीमें लगी हुई है।

चंद मिनटों में गिरोह ने काट दिया था एटीएम मशीन

पुलिस के अनुसार गिरोह ने रात का फायदा उठाते हुए बड़े ही शातिराना तरीके से महज 16 मिनटों में एटीएम मशीन को काट दिया था। और पैसे लेकर मौके से फरार हो गए थे।

रेंकी कर दिया लूट कांड को अन्जाम

शातिर गिरोह लगातार एसबीआई एटीएम मशीन की रेकी कर रहे थे। घटना के दिन शातिरों को पता था कि कैश मशीन पैसे डालकर गई थी। जिसके बाद रात को घटना को अन्जाम दिया।

टीम में यहां रहे शामिल

एटीएम लूट कांड का खुलासा करने में प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेन्द्र गिरी के नेतृत्व में दीपक कुमार पाण्डेय, अमित कुमार, अमरनाथ,रामायण भारतीय, चन्द्रप्रकाश,धर्मेन्द्र सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा, मारूफ,जीत सिंह,अतुल पाण्डेंय,सरताज,सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन सुमित बलयान,मंजीत सिंह,बद्री विशाल तिवारी, सौरभ दीक्षित,गिरीश चौधरी,रविन्द्र सिंह की टीमों की अहम भूमिका रही ।

सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की तलाश के बाद शातिरों तक पहुंची पुलिस

एटीएम लूट कांड की घटना को अन्जाम देने वाले गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को यूपी से लेकर बिहार तक के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना पड़ा शातिर नम्बर प्लेट बदलकर आए और जाते समय दूसरी नम्बर प्लेट लगाकर फरार हुए थे बदमाश।

पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी के अनुसार शातिरों ने लूट कांड को बड़े ही शातिराना तरीके से अन्जाम दिया। घटना में इस्तेमाल गाड़ी की नम्बर प्लेट को आने और लूट के दूसरी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया। फर्जी आईडी पर सिम लिए गए लखनऊ मोबाइल को शातिरों ने खरीदा घटना के वक्त शातिरों ने मोबाइल को बंद रखा ताकि कोई आवाज न हो । घटना मे चार मेवाती शामिल थे जो एटीएम मशीन काटने के माहिर होते है। जिनकी शिनाख्त जारी है। वही घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त की तरफ से दस हजार का पुरस्कार दिया गया है।

गिरोह का सरगना सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा गिरोह बनाकर हाइवे के किनारे बने एटीएम की पहले तो कुछ दिन रेंकी करता उसके बाद मेवाती गैंग की मदद से एटीएम के अंदर पहुंचकर कैमरा पर स्प्रे मार कर महज कुछ ही मिनटों में एटीएम मशीन काटकर पैसे लेकर फरार हो जाते थे। शातिरों ने कई एटीएम लूट की घटना को अन्जाम दिया वहीं पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिशों में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...