पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने अनी पत्नी तथा भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है, इन दोनों ने इस बार ईद भी साथ में नहीं मनाई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें शुरु हो गई, कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, दोनों अलग होने वाले हैं।
काश हम साथ होते
शोएब मलिक ने कहा ये बहुत ही अच्छा होता कि वो ईद पर साथ होते, लेकिन पेशेवर प्रतिबद्धताओं की वजह से ऐसा नहीं हुआ, सानिया मिर्जा इन दिनों आईपीएल 2023 में कुछ शोज कर रही हैं, खबरें चल रही है कि मेरे और सानिया के बीच ताल्लुकात अच्छे नहीं हैं, तो आप क्या कहना चाहते हैं, उन्होने कहा ऐसा कुछ भी नहीं है, ईद पर मैं यही कहना चाहूंगा कि काश हम दोनों साथ में होते, लेकिन वो आईपीएल में शो कर रही है, इसी वजह से हम साथ में नहीं हैं, लेकिन हमेशा की तरह प्यार साझा करते हैं।
मुझे सानिया की बहुत याद आती है
शोएब मलिक ने पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी के शो स्कोर पर बात करते हुए कहा कि मुझे उनकी बहुत याद आती है, जो मैं कह सकता हूं, कुछ पेशेवर प्रतिबद्धताओं हैं, लेकिन ईद ऐसा दिन है, जब आप उन लोगों को बहुत याद करते हैं जो आपके करीबी हैं, वहीं तलाक को लेकर ना तो मैंने कोई बयान जारी किया है और ना ही उन्होने कुछ कहा है।
अलगाव की खबरें
आपको बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में निकाह किया था, फिर 2018 में दोनों का एक बेटा हुआ, सानिया ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट डाले थे, जिसके बाद दोनों के बीच अलगाव की खबरें आने लगी, सानिया ने 2023 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कह दिया था, इसके बाद 2023 में विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उन्हें आरसीबी महिला टीम का मेंटर नियुक्त किया गया था।