
पयागपुर/बहराइच l नव सृजित नगर पंचायत पयागपुर के प्रथम चुनाव में सभी दलीय तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने – अपने भाग्य को अजमाना शुरू कर दिया है तथा मतदाताओं को लुभाने का कार्य शुरू कर दिया गया है l घर – घर जाकर प्रत्याशियों के समर्थकों ने चुनाव प्रचार का कार्य शुरू कर दिया है l
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न प्रत्याशी अजमा रहे अपना अपना भाग्य
पयागपुर में पहली बार नगर पंचायत का चुनाव हो रहा है जिसमे सात प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद के लिए अपना अपना भाग्य अजमा रहे हैं l भारतीय जनता पार्टी से सीमा सिंह , सपा से पारूल श्रीवास्तव , आम आदमी पार्टी से मनीष कश्यप, निर्दलीय रानी देवी , ओम प्रकाश मिश्रा, जनक सिंह, बसपा से उमेश कुमार तिवारी, कांग्रेस से नंदू रावत प्रत्याशी और प्रत्याशी प्रतिनिधि दिन रात एक कर मतदाताओं को रिझाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं l
विभिन्न वार्डों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी
सभासद पदों हेतु विभिन्न वार्डों के 15 प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास शुरू कर दिया है | बाजी किसके हाथ में लगेगी यह कहना मुश्किल है l इस सन्दर्भ में पयागपुर गांव के लोगों का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या नालियों की दुर्दशा और साफ सफाई को लेकर है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है l मतदाताओं का कहना है कि जो बिजली, पानी, सड़क, साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करेगा तथा विकास की तरफ ले जायेगा ; ऐसे ईमानदार और दमदार प्रत्याशी को हम सभी लोग अपना मतदान करेंगे l