नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी कर रहे जनसंपर्क

रैली निकालकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की कर रहे अपील

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । मथुरा वृंदावन में इन दिनों नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। आगामी चार मई को मथुरा में होने वाले चुनावों को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं और जगह-जगह मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। प्रत्याशियों के काफिले गली मोहल्ले जाकर अपने समर्थन में मतदान करने की मतदाताओं से अपील कर रहे हैं और साथ ही मतदाताओं से तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्याशियों पर जनता अपनी नाराजगी व्यक्त कर रही है, तो कुछ प्रत्याशियों को अपना समर्थन दे रही है। जगह जगह प्रत्याशियों के विषय में मतदाता विचार-विमर्श कर रहे हैं। वही इस चुनावी माहौल में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मथुरा के मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन भी अपनी कमर कस चुका है। वही योगी आदित्यनाथ के आने की खबर सुनकर भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के बीच खुशी की लहर है। जब संबंध में मतदाताओं से बात की गई, तो उनका कहना है कि वह ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे, जो प्रत्याशी उनकी समस्याओं का समाधान कर सकेगा। क्योंकि आए दिन देखने को मिलता है, कि प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद जनता की एक नहीं सुनते हैं। ऐसे में इस बार वह ऐसे प्रत्याशियों को चुनेंगे जो प्रत्याशी जनता की समय-समय पर पुकार को सुन सके। वही इस बार मेयर पद के लिए वह ऐसे प्रत्याशी का चयन करेंगे,जो यमुना महारानी को शुद्ध कर सके और मथुरा वृंदावन को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिला सके।

खबरें और भी हैं...