सफाई कर्मचारी के तनख्वाह मांगने पर ओयो होटल संचालक ने बंधक बना की लाठी-डंडों से मारपीट, दी जान से मारने की धमकी


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड पर स्थित सागर एनक्लेव कॉलोनी बसंतपुर सैंतली ओयो होटल के संचालक आदित्य राज त्यागी पर सफाई कर्मचारी ज्योति पत्नी पवन कुमार निवासी नंद ग्राम गाजियाबाद ने आरोप लगाकर थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पत्नी ज्योति होटल में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य करती थी कुछ समय पहले पुलिस द्वारा होटल पर अनैतिक कार्य करते हुए पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार किया था जिसमें पुलिस ने होटल संचालक आदित्य राज त्यागी को भी गिरफ्तार किया था पत्नी की जमानत होने के बाद जब मैं अपनी पत्नी की एक माह की तनख्वाह मांगने के लिए आया तो आदित्य राज त्यागी ने कमरे में बंद कर दो लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। जिसकी शिकायत थाने में की गई पुलिस ने मेडिकल कराकर भेज दिया एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...