दैनिक भास्कर व्यूरो
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर बुधवार को आगामी नगर निकाय चुनाव को शांन्ति एवं सकुशल संम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम और क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पूरे जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों मय पुलिस बल द्वारा किया जा रहा पैदल गश्त
पैदल गस्त के दौरान क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद महराजगंज पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।भिटौली बाजार संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के द्वारा चलाये जा रहे शान्ति व्यवस्था को प्रभावी ढंग से पालन करायें जाने के क्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक भिटौली सुनील कुमार राय की अगुवाई में उ0नि0 सूर्यप्रकाश पाण्डेय, उ0नि0 लल्लन प्रसाद, उ0नि0 गौरीशंकर मल्ल, हे0का0 अमित गुप्ता, का0 अजीत यादव, का0 रोहित यादव के द्वारा चार अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर धारा 151 / 107 / 116 द0प्र0सं0 के तहत चालान किया गया ।
संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की की जा रही सघन चेकिंग, पैदल गस्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में चन्दन मोदनवाल पुत्र स्व0 छोटेलाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम छपिया बाजार,पिन्टू मोदनवाल पुत्र स्व0 छोटेलाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छपिया बाजार , अजय पटेल पुत्र गामा पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम जडार टोला टेडवा, दीपक पटेल पुत्र गंगा पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जडार टोला टेडवा के रहे।