लखीमपुर : PHC निरीक्षण में कईयों की लगी क्लास, CMO को गैरहाजिर मिले आयुष चिकित्सक

लखीमपुर । खीरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमकोटवा का औचक निरीक्षण सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बुधवार को किया। इस दौरान संविदा आयुष चिकित्सक सहित स्टाफ नर्स और सफाई कर्मी गैरहाजिर मिले। वहीं निर्माणाधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। जहां ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही भवन की फर्श में अनियमित्ता मिली।

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण कार्य में सीएमओ को मिली भारी अनियमितता

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा सीएचसी नकहा के अंतर्गत पीएचसी अमकोटवा का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां तैनात संविदा आयुष चिकित्सक डॉ. संजय वर्मा, स्टाफ नर्स अंजली और सफाई कर्मचारी श्री कृष्णा अनुपस्थित मिले। पीएचसी पर साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी नहीं थी। खिड़कियों में लगे शीशे और जाली टूटी हुई थी, जिन्हें दुरुस्त कराने के लिए सीएचसी नकहा अधीक्षक को उनके द्वारा निर्देश दिया गया।

वहीं निर्माणाधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। जहां पर फर्श का निर्माण कार्य चल रहा था, इस दौरान लाल गिट्टी डाले बिना ही पत्थर डालकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस पर उन्होंने ठेकेदार से नाराजगी जाहिर की और कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएचसी नकहा अधीक्षक को इस पर नजर रखने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आवासों की सुविधा उपलब्ध है तो यहां पर स्टाफ क्यों नहीं रह रहा, स्टाफ को आवासों पर रहने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें