फतेहपुर : 105 किलो गांजे के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । ललौली पुलिस और स्वाट टीम प्रथम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान छह गांजा तस्कर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने साढ़े 12 लाख कीमत का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद स्कोडा कार, बाइक और छह मोबाइल भी सीज किया है। बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक मोड़ से बाइक सवार प्रयागराज मांडा थाना क्षेत्र के भरतगंज पूरा मुरलीधर निवासी सनी बिंद और करछना थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी गौरी शंकर प्रजापति को वाहन चेकिंग दौरान पकड़ा गया। संदिग्धों के बैग से करीब 15 किलो गांजा बरामद किया गया। बाइक सवार तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनकी एक कार उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आ रही है।

लक्जरी स्कोडा कार से करते थे गांजे की सप्लाई

ललौली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र ‌श्रीवास्तव और स्वॉट टीम प्रभारी प्रथम अनिरुद्घ द्विवेदी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर लग्जरी कार सवार स्कोडा पकड़ी। कार से 90 किलो गांजा बरामद हुआ। कार से मिर्जापुर जिले के जिगना‌ थाने के बिछड़ा बाजार निवासी विजय शंकर प्रजापति, करछना थाने के कपूर का पुरवा निवासी राजकुमार पटेल, बाराबंकी जिले के कटरा लोनी थाने के मदनापुर निवासी योगेश प्रताप सिंह, लोनीकटरा थाने के लक्ष्मणपुर निवासी प्रशांत सोनी को गिरफ्तार किया।

एएसपी ने बताया कि आरोपियों से कुल 12 लाख 50 हजार कीमत का एक क्विंटल पांच किलो गांजा, छह मोबाइल, 35 लाख कीमत की कार बरामद हुई। एएसपी ने बताया कि तस्कर उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आते हैं जिसे फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में सप्लाई करते हैं। टीम को 15 हजार का ईनाम दिया गया है। एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि तस्करों से जुड़े नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट