फतेहपुर : तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी संग जेवरात पर किये हाथ साफ

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है जिले की पुलिस ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने मे नाकाम साबित हो रही है। शहर क्षेत्र के नासिरपुर मोहल्ले में सिंचाई विभाग के बाबू के घर मे बेखौफ चोरों ने घर का जंगला काटकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। इसी तरह थरियांव थाना क्षेत्र में हुई दर्जनों वारदात का खुलासा पुलिस आज तक नही कर पाई है। बीती रात थरियांव थाना क्षेत्र के दो घरों में भी चोरों ने नकदी समेत पांच लाख के जेवरात पार कर दिए। हमेशा की तरह पुलिस जांच की बात कर रही है।

चोरी की घटनाएं रोकने में पुलिस नाकाम

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर मोहल्ले निवासी अनुपम कुमार अवस्थी सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे उनके घर का जंगला काटकर तीन चोर घुस आए। दो कमरों की आलमारी तोड़ दी और दो लाख रुपये नकद सहित लाखों का माल पार कर दिया। इस दौरान परिवार के सदस्य के जग जाने पर चोर दीवार फांदकर भाग गए। अनुपम ने तीन अज्ञात चोरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के बरई खुर्द निवासी नीलम देवी पत्नी अरविंद कुमार लोधी ने बताया कि वह बीती रात घर के बाहर सोई हुई थी तभी रात्रि में घर के पीछे से सेंध लगाकर चोरों ने घर में रखा एंड्रॉयड मोबाइल फोन, उसके व देवरानी गुड़िया देवी पत्नी सर्वेश के बक्से में रखे जेवरात चांदी की पांच सौ ग्राम की पेटी, पायल, सोने की झुमकी, लॉकेट, माला और बीस हज़ार नकदी समेत तीन लाख का माल पार कर दिया।पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है।पीड़िता ने बताया कि उसके पति मुंबई में रहकर एक फैक्ट्री में काम करते हैं।

इसी प्रकार थाना क्षेत्र के सराय मोहन सलेमपुर की रहने वाली सोनम देवी पत्नी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि वह बीती रात अपने परिवार के साथ घर पर सोई हुई थी तभी गांव के ही रहने वाला जुगाड़ी पुत्र मुरली रैदास अपने साथियों के साथ बाउंड्री फांदकर घर के अंदर घुस आया और अलमारी के रखे चांदी की पायल, सोने का लॉकेट, मंगल सूत्र व एंड्रॉयड फोन लेकर भाग रहा था तभी नींद खुलने पर चिल्लाई तो परिजनों ने जुगाड़ी को पकड़ लिया जबकि उसके साथी भाग जाने में सफल रहे। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है। मामले के बाबत थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाएं संज्ञान में आई हैं। मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें