कानपुर : पुतला फूंकने के आरोप में कांग्रेसियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

कानपुर। चुनाव आचार संहिता को लेकर जहां पुलिस बेहद सख्त है तो वहीं कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल पर टिकट बंटवारे में आरोप लगाकर पुतला फूंकने वालों पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बाबत जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मंगलवार को टिकट बंटवारे का आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता सकलैन शेख और उनके साथियों ने विरोध जताते हुए पुतला फूंका था।

वहीं शहर में धारा 144 लागू है ऐसे में भीड़ लेकर पहुुंचना और पुतला बिना अनुमति के फूंकना कानून के खिलाफ है। इस मामले में कोतवाली थाने में एसआई की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट