कानपुर : चोरों के हौसले बुलंद, दो घरों मे की लाखों की चोरी

कानपुर । घाटमपुर के फरौर गांव मे चोरो ने दो घरों मे चोरी कि घटना को अंजाम दिया है। यहां पर चोरो ने घरो मे लगे सात ताले तोड़कर लाखों चोरी कि है। ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना कि जांच पड़ताल कि है। मौक़े पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के फरौर गांव निवासी लेखपाल कुशवाहा पुत्र स्व गौरीशंकर ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह खेती किसानी करते है। बीती देर रात घर के पीछे से साड़ी के रास्ते छत पर चढ़कर सीढ़ियों से घर के आंगन में उतर आये और घर के अंदर कमरों में लगे सात ताले तोड़कर नगदी व जेवरात से भरा बक्सा उठा ले गए।

घर पर पत्नी अनीता पत्नी घर के बाहर बने कमरे में सो रही थी। और छोटा बेटा अभिनेंद्र घर की छत पर आगे की ओर बने कमरे में सो रहा था। सुबह जागने पर घर के सभी ताले टूटे पड़े देखे तो घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि बक्शे में लगभग सात लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात समेत नब्बे हजार रुपये नगद था। जिसे चोर चोरी कर ले गए। जिसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले लल्लन कुशवाहा पिता स्वर्गीय शंकर कुशवाहा के यहां धावा बोलकर छ हजार रुपये नकदी समेत सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

दो घरो में लाखों रुपये की चोरी की घटना की जानकारी मिलते घाटमपुर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया है। यहां पर पहुंचे डॉग नेक्सन घर से थोड़ी ही दूर तक चला जिसके बाद पास स्थित नीबू के बगीचे में गया जहां पर चोर बक्शा और अन्य सामान फेंक गए थे। फॉरेंसिक टीम को यहां से कुछ फिंगर प्रिंट हाथ लगे है। दोनों ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। मामले में घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

दो महीने पहले भी हुई थी लाखों की चोरी

गांव निवासी प्रेम लाल कुशवाहा पुत्र दुर्जन कुशवाहा के घर में लगभग दो माह पहले चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस दो महीने बीतने के बाद भी अभी तक मामले का खुलासा नही कर पाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट