फोन पर बोला- बहुत दूर जा रहा हूं मां, फिर उठाया आत्मघाती कदम, तलाश में जुटी पुलिस
भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद के मोहल्ला कृष्णानगर निवासी एक युवक ने अपनी मां को फोन कर बहुत दूर जाने की बात कही और फिर नहर में छलांग दी। युवक के नहर में छलांग लगाने से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं घटना की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और युवक को तलाशने में स्थानीय गोताखोरों संग जुट गए।
मां की मानें तो उन्होंने बेटे को कुरान की कसम भी दी थी कि वो कोई गलत कदम नहीं उठाएगा, लेकिन युवक ने एक न सुनी। मामले में राजे अली का 22 वर्षीय पुत्र अफसार ने अपनी मां का फोन किया और बहुत दूर जाने की बात कही। मां ने कसम खिलाई तो उसने बताया कि वह भुडा नहर पुल पर बैठा है। जब तक मां परिजनों के साथ मौके पर पहुंची, उसने सभी को देख नहर में छलांग लगा दी। अपनी आंखों के सामने पुत्र को नहर में गिरता देख मां बेहोश हो गई। वहीं युवक के नहर में गिरने के बाद मची चीख-पुकार से लोगों की भीड़ लग गई।
प्रशासन के अधिकारियों ने युवक के डूबने के बाद नहर विभाग को नहर में पानी कम करने का अनुरोध किया है। प्रशासन का तर्क है कि नहर में पानी कम होने से युवक की तलाश करना आसान होगा। गोताखोरों संग पुलिसकर्मी लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं।
अफसर अली की पत्नी लगभग 15 दिन से मायके गई हुई है। वह खुद भी बीमार चल रहा था। सुबह भी नहर में गिरने आया था, लेकिन लोग उसे बचाकर ले गए। उसके बाद दोपहर के समय दोबारा नहर में कूदने के लिए भूडा नहर पुल पर पहुंचा और मां को बुलाकर नहर में छलांग लगा दी। थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि डूबे हुए युवक की तलाश की जा रही है। तलाश करने के लिए दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।