नगर  निकाय चुनाव : मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को चार जिलों में करेंगे जनसभा, गाजियाबाद व मेरठ में रहेंगे भूपेन्द्र चौधरी

लखनऊ, 27 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रदेश के चार जिलों में नगर निकाय चुनाव के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का आज (शुक्रवार ) को सीतापुर, लखीमपुर, बलरामपुर और गोरखपुर में जनसभा तय है।

योगी आदित्यनाथ सुबह 11:40 बजे मेला मैदान, नैमिषारण्य मिश्रिख सीतापुर तथा दोपहर 01 बजे राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, लमीमपुर खीरी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं दोपहर 02:30 बजे छोटा परेड ग्राउण्ड बलरामपुर में जनसभा तथा सायं 04 बजे गोरखपुर क्लब सिविललाइन गोरखपुर में चिकित्सक सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे। इसके बाद सायं 04:55 बजे डॉ भीमराव आम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल, राप्तीनगर, गोरखपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

गाजियाबाद तथा मेरठ में रहेंगे भूपेन्द्र चौधरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी शुक्रवार को गाजियाबाद तथा मेरठ में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को विजय का मंत्र सौंपेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भाजपा जिला कार्यालय गाजियाबाद में सुबह 11 बजे मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वहीं दोपहर 02 बजे मेरठ कमिश्नरी के पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में चुनावी मंत्रणा करेंगे। जबकि सायं 04 बजे भाजपा जिला कार्यालय गाजियाबाद में ही गाजियाबाद नगर निगम चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक रहेंगे वाराणसी में

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी में प्रवास पर रहेंगे। मौर्य सुबह 10:30 बजे चौकाघाट वाराणसी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं दोपहर 01 बजे भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय काशी, केशरीपुर रोहनियां वाराणसी में नवमतदाता सम्मेलन तथा दोपहर 03 बजे सुसुवाही, वाराणसी में सम्मेलन के माध्यम से नगर निकाय चुनाव में विजय का उद्घोष करेंगे। इसके बाद सायं 06:30 बजे गंगापुर वाराणसी तथा सायं 07:30 बजे मवईयां वाराणसी में आयोजित सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। रात्रि 08:40 बजे कोनिया, वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन में विजय का मंत्र देंगे।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को कुशीनगर, गाजीपुर तथा वाराणसी के प्रवास पर रहेंगे। श्री पाठक सुबह 11:15 बजे वैनेट क्लब मैदान, कसया, कुशीनगर तथा दोपहर 01 बजे श्री शंकर कोल्ड स्टोरेज, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं सायं 06 बजे विश्वनाथ गार्डेंन, मंडुवाडीह, वाराणसी में महिला मोर्चा सम्मेलन तथा सायं 07 बजे सिगरा-वाराणसी में व्यापार प्रकोष्ठ बैठक को सम्बोधित करेंगे। जबकि रात्रि 08 बजे इंग्लिशिया लाइन, वाराणसी में चिकित्सक सम्मेलन तथा रात्रि 09 बजे प्रहलाद घाट वाराणसी में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ बैठक में नगर निकाय चुनाव में भाजपा की विजय पर चर्चा करेंगे।

खबरें और भी हैं...