बरेली। फरीदपुर तहसील के फतेहगंज पूर्वी के गांव पढ़ेरा में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल से हिरण एक घर में अचानक घुस गया। हिरण के घर में घुसते ही पालतू जानवर शोर मचाने लगे लेकिन हिरण अंदर एक कमरे में आकर बैठ गया। मकान मालिक की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण को रेस्क्यू ले गई।
मामला शुक्रवार की दोपहर का है। जंगल में एक हिरण के पीछे आवारा कुत्ते लग गए। इस पर हिरण ने अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। कई बार हिरण को कुत्तों ने चंगुल में पकड़ा और नोचने लगे लेकिन वह बार बार बचकर भाग गया। गांव में रविंद्र राठौर के घर का फाटक खुला हुआ था। बंदर बैठकर लोग बात कर रहे थे। दरवाजा खुला देखकर हिरण घर के अंदर प्रवेश कर गया और जहां रविंद्र के जानवरों का चारा रखा था वहीं जाकर बैठ गया।
इससे घर में बंधे पालतू जानवरों में हड़कंप मच गया। वह शोर मचाने लगे। इधर, हिरण के पीछे-पीछे आवारा कुत्तों ने भी घर में घुसने की कोशिश की लेकिन रविंद्र समेत अन्य घरवालों ने डंडे से उन्हें भगाया। आनन-फानन रविंद्र ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची लेकिन मामला वन विभाग से जुड़ा हुआ था। जिसके बाद वन कर्मियों को मौके पर बुलाया गया। वनकर्मी रेस्क्यू कर हिरण को ले गए। फरीदपुर के वन रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि हिरण का स्वास्थ्य परीक्षण कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।