लखीमपुर । खीरी के बिजुआसाफ-सफाई को लेकर संपूर्ण देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। इसके तहत प्रधानमंत्री न सिर्फ खुद सफाई कर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि उनके मंत्री, सचिव और प्रदेश मुख्यमंत्री तक हाथों में झाड़ू लिए अपने कार्यालयों की सफाई कर रहे हैं।
इसके अलावा तहसील से लेकर गांवों तक में अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है। इसका असर यह हो रहा है कि देश की जनता सफाई के प्रति जागरुक हो रही है। स्कूलों और सार्वजानिक स्थानों पर सफाई का खास खयाल रखा जा रहा है। लेकिन ब्लाक बिजुआ क्षेत्र के संविलियन विद्यालय देवरिया अलीगंज में स्कूल के पास लगे घूरे कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। लोग अपने घरों का कूड़ा उचित स्थान पर डालने के बजाए सड़कों पर डाल रहे हैं। स्कूल के आसपास गंदगी के ढेर लगे देखे जा सकते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जगत प्रकाश ने बताया ग्राम प्रधान सहित उच्च अधिकारियों को इस मामले में अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक इसका कोई भी निस्तारण नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है, कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कोई भी आज तक कठोर कदम नहीं उठाए गए हैं।
बिजुआ के दिनेश चंद्र जोशी खंड शिक्षा अधिकारी बोले
गांव वालों से कूड़े के ढेर हटवाने को लेकर कहा जाता है गांव वाले फौजदारी पर आमादा हो जाते कहते हैं। कूड़ा हम लोग किसी की जगह में नहीं डालते रोड के किनारे डालते। जिसे जो करना हो करें ,ग्राम पंचायत का मामला है, ग्राम प्रधान को इस पर ध्यान देना चाहिए। स्कूल के पास से गंदगी को हटवाना चाहिए लेकिन ग्राम प्रधान भी ध्यान नहीं दे रहे।