बहराइच : रोचक गतिविधियों के साथ कक्षा मे करें शिक्षण कार्य- बीईओ

बहराइच। नानपारा तहसील, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबागंज मे ब्लॉक नवाबगंज के शिक्षकों की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने किया। उन्होंने बैठक क़ो सम्बोधित करते हुए कहा की महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देशानुसार 31 जुलाई 027 तक 06 वर्ष पूर्ण होने पर ही बच्चों का विद्यालय मे नामांकन करें। बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान देने की जरुरत है। इसके लिए छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर अभिभावकों व एसएमसी सदस्यों के साथ चर्चा करते रहें। बच्चों क़ो नियमित उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित करें। शत प्रतिशत नामांकन करने का कार्य करें। श्री वर्मा ने कहा की सभी शिक्षक शिक्षक संदर्शिका के अनुसार रोचक गतिविधियों के साथ कक्षा मे शिक्षण कार्य करें। नियमित ट्रैकर भरते रहे। बच्चों के सहयोग से स्कूलों मे टीएलएम निर्माण करें।

उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबागंज मे मासिक बैठक सम्पन्न

निश्चित समयानुसार एसएमसी व पीटीएम की बैठक का आयोजन अनिवार्य रूप से करें। बीईओ श्री वर्मा ने सभी शिक्षकों से नियमित शिक्षक डायरी भरने, रसोई कक्ष मे एमडीएम टोल फ्री नंबर अंकित करवाये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मिशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी 06 पैरामीटर के कार्यों क़ो पूर्ण कराये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि शिथिलता बरते जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

एआरपी सुनील कुमार ने स्कूल मे बच्चों के आकलन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी तो वहीं एआरपी विपिन सिंह ने कक्षा मे स्कूल रेडिनेस गतिविधि कैलेंडर व शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग के बारे मे बताया। इस मौके पर बैठक मे मुख्य रूप से एआरपी विपिन सिंह, निर्मल शुक्ला, दुर्गेश द्विवेदी, त्रिलोक प्रसाद, सुनील कुमार, राकेश मौर्या, करुणाकृष्ण श्रीवास्तव,जंगली प्रसाद, तीरथराम, अरविन्द वर्मा, सुग्रीव वर्मा, अजय कुमार सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें