पीलीभीत : एक साथ दो नवजात शिशुओं की मौत पर हंगामा, सील हुआ अस्पताल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। आशा बहुओं की कमीशन खोरी के चलते दो नवजात शिशुओं की जान चली गई। जच्चा को पीलीभीत और बरेली के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सीएमओ के आदेश पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है। थाना बिलसंडा क्षेत्र के गाँव बमरोली के रहने वाले कुष्णार्जित ने आरोप लगाया है कि उसके गांव की स्वास्थय कर्मी आशा कार्यकत्री सुमन देवी के कहने पर उसने पत्नी लक्ष्मी देवी को बिलसंडा के सांई हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, आरोप है अस्पताल के डॉक्टर नीरज के बुलाने पर दो झोलाछाप कथित डॉ0 अवनीश और तौहीद ने उसकी पत्नी का बड़ा ऑपरेशन कर दिया और झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी बरेली के एक अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आशा बहुओं की कमीशनखोरी के चलते चल रहा था अस्पताल

पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के गाँव जगन्नाथपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके गांव की आशा कार्यकत्री प्रियंका ने उसकी पत्नी नीलम को सांईं हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। आशा ने कहा बच्चा पेट में उल्टा हो गया है, जिसके लिए बड़ा ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। पीड़ित धर्मेंद्र का आरोप है कि प्रसव कराने के नाम पर अस्पताल ने 22 हजार रुपए की मांग की गई। मौके पर 10 हजार रुपए जमा करवाने के बाद उसकी पत्नी को प्रसव कराया।

इसके बाद नवजात बच्ची का जन्म हुआ और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। दो मौत होने के बाद सीएमओ डा0 आलोक कुमार के आदेश पर नायब तहसीलदार अवधेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सांई हॉस्पिटल में छापा मारा तो मौके पर कोई डॉ0 मौजूद नहीं मिले और ना ही अस्पताल कर्मी डिग्री दिखा सके। कार्रवाई में अस्पताल को पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें