बरेली : बियर की लत ने मंजवाया होटल पर बर्तन, फिर शुरू हुआ लूटपाट का खेल

बरेली। बियर के शौक ने पहले लड़कों को होटलों पर बरतन मंजवाए। इतने पर भी शौक पूरा नहीं हुआ तो वह लुटेरे बन गए। राह चलते लोगों के मोबाइल, कुंडल और सोने की चेन लूटने लगे। बिथरी पुलिस ने लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बाइक और लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है।

बिथरी पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ा बाइक, मोबाइल बरामद

एसपी सिटी राहुल भाटी के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में बिथरी पुलिस ने तीन बदमाश लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। इस्पेक्टर बिथरी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि दो अप्रैल को उनके क्षेत्र से आरबी नगर के रहने वाले महफूज का बदमाश मोबाइल लूट ले गए थे। महफूज मोबाइल को कान पर लगा कर बात कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए लड़के उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।

चोरी की बाइक से कुंडल चेन, मोबाइल लूटने वाला गैंग गिरफ्तार

मामले की एफआईआर थाने में दर्ज की गई थी। रविवार को चेकिंग के दौरान डोहरिया मोड़ पर पुलिस ने एक बाइक पर बैठे तीन लड़कों को रोकने की कोशिश की। उन्होंने गाड़ी दौड़ा दी। पीछा कर नवदिया झादे के पास गाड़ी को पकड़ लिया। इसमें बन्नूबाल नगर कॉलोनी के रहने वाले हरिओम पुत्र भगवानदास, इज्जतनगर के मुंशी नगर संभव हॉस्पिटल के पास रहने वाले राहुल यादव और गैंग लीडर गौरव पुत्र डोरीलाल को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने मोबाइल लूट की घटना स्वीकार कर ली। उनके पास से मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

बदायूं के दातागंज से चोरी की थी स्प्लेंडर बाइक

तीनों बदमाशों ने बदायूं के दातागंज से बाइक यूपी 24 एडी 1322 स्प्लेंडर चोरी की थी। दातागंज थाने में इसका मुकदमा दर्ज है। चोरी की बाइक से तीनों बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पीलीभीत बाईपास से लेकर इज्जतनगर, बिथरी, बारादरी, भोजीपुरा समेत कई क्षेत्रों में बदमाशों ने लूट और झपट्टा मारने की घटनाओं को अंजाम दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक