फतेहपुर : देवचली मिनी सचिवालय के सामने गंदगी का फैला अम्बार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवचली मिनी सचिवालय के बाहर लगे कूड़े के ढ़ेर ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारी को नही दिख रहे हैं। जबकि कूड़े के ढ़ेर मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार के सामने लगे हुए है जिससे उठने वाली दुर्गन्ध से आसपास के वाशिंदों समेत सचिवालय में आने वाले ग्रामीणों का खुली हवा में सांस लेना दूभर है। इन सब के बावजूद भी जिम्मेदार ग्राम प्रधान समेत सफाई कर्मी ने मिनी सचिवालय परिसर के मुख्य द्वार पर लगे बड़े बड़े कूड़े के ढेरों को हटवा उपरोक्त स्थान की साफ सफाई कराये जाने को कोई प्रभावी कदम उठाया जाना मुनासिब नही समझा। जबकि उक्त मार्ग से दिन भर ग्रामीणों समेत ग्राम प्रधान की आवाजाही रहती है।

खुली हवा में ग्रामीणों का सांस लेना हुआ दूभर

खास बात यह है की यहाँ कूड़ा कचरा भी वही लोग फेक रहे है जिनके घर मिनी सचिवालय के नजदीक हैं। मिनी सचिवालय के पास रह रहे ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत हम लोगो ने ग्राम प्रधान समेत ब्लॉक के अधिकारियों को कई बार की। इसके बावजूद भी आज तक ना तो ग्राम प्रधान ने कूड़े के ढ़ेर को हटवाना मुनासिब समझा और ना ही सफाई कर्मी ने। जबकि सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगो को जागरूक कर रही है। ग्रामीण जनता को साफ सफाई के बारे में जानकारी दे रही है। इसके बावजूद गांव के मिनी सचिवालय मुख्य गेट के सामने सफाई की स्थिति पूरी तरह बदहाल है। ग्रामीणों ने कहा की सफाई कर्मी नियमित रूप से नही आता।

सिर्फ साल में दो या तीन बार आकर ही घर बैठे वेतन उठा रहा है। जिसकी मुख्य वजह ग्रामीणों ने गांव में तैनात सफाई कर्मचारी की ग्राम प्रधान समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से सांठ गांठ होना बताया है। इस बावत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू ने बताया कि साफ सफाई को लेकर शिकायती पत्र दिया गया है जल्द ही मिनी सचिवालय के सामने पड़ी गंदगी की सफाई कराई जायेगी।