
शाहजहांपुर । जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को जिले की नगर पंचायत अल्हागंज कांट और जलालाबाद में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अल्हागंज के एनजीएस गेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि अल्हागंज के विकास के लिए बीजेपी प्रत्याशी शिवानी वर्मा को वोट देना बीजेपी को मजबूत करने के साथ साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी चाहिए जिससे देश और प्रदेश के साथ साथ नगर पंचायत में बीजेपी की सरकार बनेगी। जिससे आने वाले समय में नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगम में असीमित विकास की धारा बहेगी।
“”नगर के विकास के लिए बीजेपी को वोट देना जरूरी है:: शरदवीर सिंह “”
एनजीएश गेस्ट हाउस में आयोजित मतदाता सम्मेलन में मौजूद पूर्व विधायक शरदवीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां सभी का एक समान विकास होता है । देश हित के लिए भाजपा का होना जरूरी है। इसलिए नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वोट देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं। और नगर पंचायत अल्हागंज की बीजेपी प्रत्याशी शिवानी वर्मा को वोट देकर विजय बनाएं। जिससे नगर पंचायत का पूरी तत्परता से विकास हो सके।
“नगर पंचायत कांट में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में बोले मंत्री”
इसके अलावा नगर पंचायत कांट की बीजेपी प्रत्याशी सपना शर्मा के समर्थन में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को मोहल्ला पट्टी स्थित भाजपा कार्यालय में संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की सभी से अपील की । उन्होंने कहा देश में डबल इंजन की सरकार है इस दौरान नगर में विकास के लिए जनता को त्रिपल इंजन सरकार की जरूरत है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता लग जाए । भाजपा का कांट में पहली बार जीत का परचम लहराए।उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाएं आयुष्मान कार्ड ,किसान सम्मान निधि के वारे में जनता को बताया । उन्होंने कहा कि दुनिया में मन की बात को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने सुना है। बहुत करिश्मा की बात है।
वही लोकसभा सांसद शाहजहांपुर अरुण सागर ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि जिले में आप भाजपा का एमपी दे सकते ब्लाक प्रमुख दे सकते छह विधायक दे सकते तो नगर पंचायत कांट में फूल खिलाना कोई नया काम नही होगा ।वही भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संकल्पित किया कि सभी कार्यकर्ता लोग हर हाल में नगर पंचायत कांट में कमल का फूल खिलाएंगे उन्होंने कहा नगर में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। इससे पहले प्रत्याशी पति योगेश शर्मा ने सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन सोबरन सिंह यादव ने किया। सबसे पहले कार्यक्रम को खुले मैदान में रखा गया लेकिन वारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया कार्यक्रम स्थल चेंज करना पड़ा और सभी को भाजपा नगर पंचायत कांट कार्यालय पर आना पड़ा ।वही लास्ट में योगेश शर्मा ने सभी का आभार जताया ।
“”जब कार्यकर्ता हुए मायूस””
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री शाहजहांपुर जनपद नरेंद्र कश्यप जब कांट में पहुंचे तो काफी देर से इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं के सभास्थल पर न पहुंचकर पूर्व प्रत्याशी भाई रजनीश कश्यप के घर पहुंच गए तो दवी जुवान वहा मोजूद कार्यकर्ता कुछ कहते दिखे वही भाजपा में भी अंदरखाने गुटवाजी हावी है। वही बारिश ने सारे रंग में भंग डाल दिया। बारिश के कारण मुख्य मैदान से हटाकर कार्यक्रम को कार्यलय पर करना पड़ा और वही कार्यक्रम स्थल पर लगा पांडाल भी गिरते-गिरते बचा जी के सभी लोग बाल-बाल बच गए । कार्यक्रम को प्रमुख रूप सांसद अरुण सागर विधायक मानवेंद्र सिंह एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक सिंह बॉबी , जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, विरेंद्रपाल सिंह यादव, बीजेपी नेत्री चंद्रेश गुप्ता, जिला महामंत्री अनिल गुप्ता, संतोष दिक्षित कौशल मिश्रा श्याम बाबू दीक्षित ,विधायक पुत्र अरविंद सिंह मदनापुर ब्लाक प्रमुख महेश सिंह डॉ रजनीश कश्यप मंडल अध्यक्ष विमल बाजपेई शैलेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।