नई दिल्ली (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने गुरुवार को टी 20 प्रारूप में 600 छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल की।
उन्होंने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में यह उपलब्धि हासिल की। विस्फोटक बल्लेबाज ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में दो छक्के लगाए। उन्होंने मैच में 15 गेंदों में कुल 24 रन बनाए।
रसेल, क्रिस गेल (1,056 छक्के) और कीरोन पोलार्ड (812 छक्के) के बाद वेस्ट इंडीज टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं।
सूची में रसेल से पीछे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम हैं और कॉलिन मुनरो हैं, मैकुलम ने सबसे छोटे प्रारूप में 485 छक्के लगाए, वहीं मुनरो ने 480 छक्के लगाए हैं।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने 46 और कप्तान नीतिश राणा ने 42 रन बनाए। इन दोनों के अलावा रसेल ने 24 व जेसन रॉय ने 20 रन बनाए।
जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई। हैदराबाद के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने 41 और हेनरिक क्लासेन ने 36 रन बनाए।