
बहराइच l स्थानीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में बहराइच जिले की नगर पंचायतों तथा दो नगर पालिकाओं में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हो गया मतदान के दौरान जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा अपर जिला अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट सभी लोग मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैद रहा सादी वर्दी में भी अधिकारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे। भयमुक्त होकर लोगों ने किया मतदान।
भयमुक्त होकर लोगों ने किया मतदान
नगर पालिका परिषद बहराइच में गहमागहमी के बीच मतदान शुरू हुआ गुरुवार को मौसम साफ था जैसे-जैसे धूप तेज हुई मतदाताओं का जत्था बढ़ता गया नगर विधायक अनुपमा जयसवाल ने अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया और लोगों से अपील की डीएम एसपी और अन्य अधिकारियों ने भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील पहले ही कर दी थी कैसा कैसर गंज संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत कैसरगंज के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर जमालुद्दीन पुर मै महिलाओं की लंबी कतार देखी गई लोगों को अपनी बारी के इंतजार में काफी समय देना पड़ा रुकनापुर कला में 12:30 बजे तक 32,81 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
नवगठित नगर पंचायत मिहींपुरवा नगर पंचायत मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई पड़ा यहां मतदान के लिए लोगों में काफी जोश दिखा 58.45 प्रतिशत मतदान हुआ नगर पंचायत दर्जा मिलने के बाद पहली बार लोगों में वोट डालने को लेकर काफी जोर दिखाई पड़ा यहां पर 14218 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। नानपारा संवाददाता के अनुसार 61 प्रतिशत मतदान हुआ यहां पर प्राथमिक विद्यालय नानपारा देहात को मॉडल के रूप में पिंक बूथ बनाया गया था नानपारा के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ डीएम एसपी नए टीम के साथ पहुंचकर नानपारा के मतदान केंद्रों का जायजा लिया। पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी अब्दुल वाहिद ने कहा शांति पूर्वक मतदान में प्रशासन का सहयोग रहा वहीं दूसरी ओर निवर्तमान चेयरमैन एवं प्रत्याशी अब्दुल मोहिद राजू ने कहा पूर्व चेयरमैन अपना चुनाव निशान गाड़ी में रखकर लोगों को दे रहे हैं इसकी शिकायत की तो कार्रवाई नहीं हुई।
पयागपुर संवाददाता के अनुसार नव गठित नगर पंचायत पयागपुर में 65% मतदान हुआ यहां के लोगों में मत डालने को लेकर काफी उत्साह दिखा एक प्राथमिक विद्यालय पर पोलिंग एजेंटों के बीच नोकझोंक हुई पुलिस ने मामले को शांत कराया । रुपईडीहा समानता के अनुसार रुपईडीहा में 6:00 बजे तक 53 फ़ीसदी मतदान हो चुका था यहां के सभी 25 वार्डों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ डीएम एसपी ने रुपईडीहा का भ्रमण भी किया । फखरपुर संवाददाता के अनुसार मतदान के दौरान डीएम एसपी ने पहुंचकर भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की यहां पर पद के लिए 26 उम्मीदवार मैदान अपना भाग आजमा रहे हैं ।