
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंगदल पर बैन लगाने की कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिक्र करने व पीएफआई से तुलना किये जाने के विरोध मे बजरंगियों ने आक्रोश व्यक्त किया व कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंकते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को अवैध घोषित किये जाने की मांग किया।
कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र मे पीएफआई से तुलना व बैन लगाए जाने का जिक्र आने पर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी संगठनों ने संयुक्त रूप से पटेल नगर चौराहा पहुंचकर आक्रोश जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया व कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाकर जमकर विरोध जताया।
पीएफआई से तुलना पर भड़का बजरंग दल
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुँचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को अवैध घोषित करते हुए बैन किये जाने के अलावा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम सिद्धारमैया केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, प्रवक्ता पवन खेड़ा पर हिंदुओ की आस्था को ठेस पहुँचाने के अपराध पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग किया। साथ ही बजरंग दल को राष्ट्रवादी एवं सामाजिक संगठन बताते हुए इसे समाज के लिये कार्य करने वाला बताया। इस मौके पर डॉ. विजय, संजीव अग्रवाल, रविकांत, राहुल अग्निहोत्री, विनय मिश्रा, आकाश तिवारी, अमन तिवारी, राजेंन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।