
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अमौली कस्बे चौराहे के मुख्य रास्ते पर जमीन से केवल सात से आठ फिट ऊँचा तार लटक रहा है।जबकि इसी मुख्य रास्ते से विभागीय जिम्मेदारो का आना जाना प्रतिदिन होने के बावजूद उन्हें ये नज़र नही आता। विद्युत विभाग किसी बड़ी घटना के इन्तजार में है।
जान जोखिम में डालकर निकल रहे राहगीर
आपको बता दें कि इस मुख्य मार्ग से छोटे बड़े हजारों वाहनों का प्रत्येक दिन आना जाना होता है। विद्युत विभाग सड़कों के तारों के मेंटिनेंस के नाम पर लाखो रूपये ख़र्च करता है इसके बावजूद भी जिम्मेदारो की बेपरवाही के चलते कस्बे के यह हालात हैं। इस बावत क्षेत्रीय जेई ने बताया की लटकते हुए तारो को ठीक कराया जाएगा।










