एमएस धोनी सुनिश्चित करते हैं कि सीएसके कैंप में खिलाड़ी अपनी ताकत को समझें : श्रीसंत

नई दिल्ली, हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज शाम चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना करेगी। घर में आरसीबी पर शानदार जीत के बाद डेविड वार्नर की अगुआई वाली दिल्ली की टीम का आत्मविश्वास इस समय काफी ऊंचा है।

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि लगातार दो जीत ने इस टीम के आत्मविश्वास को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है। हालांकि लेकिन वार्नर के बल्ले से रनों की कमी दिल्ली के लिए चिंता का विषय है, जो अंक तालिका में सबसे नीचे है।

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में हरभजन ने कहा, ‘लगातार दो मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का आत्मविश्वास बढ़ा है लेकिन कप्तान डेविड वार्नर का पिछले कुछ मैचों में रन न बनाना चिंता का कारण है। हां, कुछ युवा खिलाड़ी आगे आए हैं और जिम्मेदारी ले रहे हैं, लेकिन दिल्ली की समस्या अब भी वही है जहां से शुरू हुई थी। वो तब भी आखिरी पायदान पर थे और अब भी हैं।’

दूसरी ओर, सीएसके की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है और एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए पसंदीदा दिख रही है। भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उन शानदार सामरिक चालों को बनाने और सीएसके को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए एमएस धोनी की सराहना की।

इरफान ने कहा, “सीएसके का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना तय है। अब सीएसके की कोशिश टॉप-2 में जगह बनाने की होगी। मैं हमेशा कहता हूं कि जब भी कोई टीम अपने होम ग्राउंड पर आती है, तो और भी खतरनाक होती है। ‘चाचा चौधरी’ धोनी अपने घरेलू मैदान में स्टेडियम का दरवाजा बंद कर देते हैं और विपक्षी टीम की बेरहमी से पिटाई करते हैं। सीएसके एक क्रूर टीम है और यह विपक्षी टीमों से अपने तरीके से निपटती है।’

भारत के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ – जो अतीत में सीएसके सेटअप का हिस्सा रहे हैं – का मानना है कि सीएसके का तेज गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन है लेकिन एमएस धोनी ने इसे अच्छी तरह से प्रबंधित किया है।

बद्रीनाथ ने कहा, “सीएसके का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी अनुभवहीन दिखता है और यह चिंता का विषय है। गेंदबाजों को ऊपर उठना होगा लेकिन एमएस धोनी ने अपने संसाधनों के साथ अच्छी तरह से काम किया है।”

भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने भी बद्रीनाथ की राय का समर्थन किया और दावा किया कि उनके दिग्गज कप्तान जानते हैं कि खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ कैसे लाया जाए।

श्रीसंत ने कहा, “एमएस धोनी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाते हैं। और अगर वे नहीं जानते हैं, तो वह सुनिश्चित करेंगे कि वे उनकी ताकत को समझें। कप्तान और टीम का माहौल बहुत अच्छा है, खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें