
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के कमलापुर मोड़ चौराहे में अनियंत्रित बुलेट की टक्कर से पिता पुत्र की मौत हो गई। ललौली थाना क्षेत्र के बरौहां गांव निवासी इच्छाराम पाल अपने पुत्र अनिवेश उर्फ पूतानी के साथ कमलापुर मोड़ चौराहे किसी काम से गया था।
दोनो की मौत, टक्कर से दूर गिरे थे दोनो
चौराहे में सड़क किनारे पिता पुत्र खड़े थे तभी बहुआ की तरफ से तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने पिता पुत्र को टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से इच्छाराम पाल खेतो में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बेटे अनिवेश की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।