लखीमपुर : चीनी मिल के बैगास यार्ड में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील अंतर्गत बेलरायां स्थित सरजू सहकारी चीनी मिल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दिन प्रतिदिन मौसम में तापमान की वृद्धि होने के चलते क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं जिसके चलते सरजू सहकारी चीनी मिल में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल के बैगास यार्ड में आग लग गई। जिससे बैगास यार्ड में मौजूद अधिकांश बैगास जल गया।

हालांकि इस बीच कोई जनहानि की जानकारी नहीं आई वही दमकल विभाग की टीम आधे घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। आनन-फानन में मिल कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी ज्यादा बेकाबू हो चुकी थी कि आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल बन गया। मौके पर मिल प्रबंधन के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और आग बुझाने को लेकर सभी लोग जुटे रहे। और दमकल विभाग की टीम के आने का सभी इंतजार करते रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले