
पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे। बुधवार को एक बयान में व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस दौरान पीएम मोदी स्टेट डिनर में भी शामिल होंगे।
व्हाइट हाउस (White House) ने कहा- ‘भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी को और अधिक बढ़ाने में मदद करेगी। इसके अलावा अमेरिकन और भारतीयों के बीच परिवार और दोस्ती के बंधन को भी और अधिक मजबूती देगी।’ जान लें कि अमेरिका और भारत ने दशकों से अपने रिश्तों को संभाल कर रखा है। हालांकि, दोनों देशों के संबंधों को पिछले महीनों में कई मुद्दों पर जांचा भी गया है।
वर्चुअल मीटिंग में जुड़े थे पीएम मोदी
अप्रैल 2022 में पीएम मोदी और जो बाइडेन ने वर्चुअल मीटिंग की थी। इस दौरान रूस और यूक्रेन के मुद्दे पर बात हुई थी। वहीं, कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 22 जून को होने वाली बैठक में चीन के मुद्दे पर बात हो सकती है, क्योंकि भारत और अमेरिका दोनों आए दिन चीन की चल रही कार्रवाईयों से नाराज हैं। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात से दोनों देशों की ताकत में भी बढ़ोत्तरी होगी।
क्या होगा बैठक का मुख्य फोकस?
बाइडेन प्रशासन ने पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच होने वाली वार्ता के मुख्य मुद्दों को लेकर भी बयान जारी किया है।
ये होंगे पीएम मोदी और बाइडेन के बीच वार्ता के मुद्देः
- शैक्षिक आदान-प्रदान का विस्तार
- लोगों से लोगों का संबंध
- जलवायु परिवर्तन से लेकर वर्कफोर्स डेवलपमेंट और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसी चुनौतियां
जान लें कि क्वाड समूह- अमेरिका (US), ऑस्ट्रेलिया (Australia), जापान (Japan) और भारत के लिए एक शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में मोदी ने 2021 में व्हाइट हाउस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने जो बाइडेन से भी मुलाकात की थी।















