आग की लपटों में झुलसकर एक ही परिवार के पांच जिंदा जले, डीएम ने की मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा

आग की लपटों में झुलसकर एक ही परिवार के पांच जिंदा जले,तीन गंभीर

-कुशीनगर में अग्निकांड की त्रासदी


-सूचना के दो घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने पर गुस्साई भीड़
-सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्रासदी पर जताया दुख
-सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे डीएम व एसपी
भास्कर ब्यूरो
रामकोला कुशीनगर। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव में बुधवार को अपराह्न लगभग 2 बजे लगी भीषण आग की लपटों में झुलसकर एक ही परिवार के पांच सदस्य जिंदा जल मरे। मृतकों में मां व इसकी चार बेटियां शामिल है। इनके बुरी तरह झुलसे तीन ग्रामीणों को जिला संयुक्त अस्पताल, रविन्दरनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाते ही डीएम रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल गांव पहुंचे और जरूरी इंतजाम कराया। डीएम श्री रंजन ने गांव में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अहेतुक सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर की अग्निकांड से हुई त्रासदी पर गहरा दुख जताया है।


जानकारी के अनुसार बुधवार को अपराह्न 2 बजे बजे रामकोला थाने के माघी मठिया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच सदस्यों की मौत हो गयी। इनके अलावा गंभीर रूप से झुलसे तीन अन्य ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है। अग्निकांड की इस घटना में फातिमा पत्नी शेर मोहम्मद 30 वर्ष, रोकैया पुत्री शेर मुहम्मद 6 वर्ष ,आमीना पुत्री शेर मोहम्मद 3 वर्ष, आयशा पुत्री शेर मोहम्मद 2 वर्ष व खतीजा आयु 45 दिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि सफ़ीद शाह पुत्र चौकट 65 वर्ष, मोती रानी पत्नी सफिद शाह 60 वर्ष एवं कुलसुम 6 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना का सर्वाधिक दुखद पहलू यह रहा कि भीषण अग्निकांड की सूचना देने के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी दो घंटे विलंब से पहुंची, जिसको लेकर भीड़ काफी गुस्से में थी। घटना के संबंध में जिला संयुक्त अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि अग्निकांड की घटना में गंभीर रूप से तीन व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिलवाए जाएंगे: डीएम
पडरौना,कुशीनगर। डीएम रमेश रंजन ने बताया कि अग्निकांड की घटना में मृतकों की संख्या पांच ही है। शेष तीन ग्रामीणों का इलाज जारी है। मृतकों के परिजनों को शासन द्वारा अनुमन्य 4-4 लाख रुपये का चेक दिलवाने के निर्देश तहसीलदार सदर को दे दिए गये है।

खबरें और भी हैं...