निकाय चुनाव : 563 उम्मीदवार चुनाव मैदान में आजमा रहे किस्मत, कड़ी सुरक्षा में रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

निकाय चुनाव: 286780 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

मीरजापुर, 10 मई (हि.स.)। नगर निकाय चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा में जनपद में 11 मई गुरुवार को सुबह 7 बजे से मतदान आरंभ होगा। मतदान के बाद जनपद के 563 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगा। निर्वाचन के लिए बुधवार को राजकीय इंटर कालेज महुवरिया से नगर पालिका परिषद मीरजापुर व कछवां की पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय चुनार से नगर पालिका परिषद अहरौरा और चुनार के लिए कुल 332 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। जीआईसी महुवरिया से मीरजापुर के लिए 246 बूथों के लिए 57 और कछवां में 16 बूथों के लिए चार वाहनों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

जिले की चारों निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 37 व सदस्य पद के लिए 526 सहित 563 उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। नगर पालिका परिषद मीरजापुर में अध्यक्ष 11 और सदस्य के 247 प्रत्याशी, नगर पंचायत कछवां में अध्यक्ष के 12 व सदस्य के 72 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद अहरौरा में अध्यक्ष के 8 और सदस्य के 83 उम्मीदवार तथा चुनार में अध्यक्ष के 6 और सदस्य के 124 उम्मीदवार हैं।

चार अध्यक्ष व 100 सभासद पद के लिए होगा चुनाव

नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 38, अहरौरा में 25, चुनार में 25 और नगर पंचायत कछवां में 12 सहित जिले में कुल 100 वार्ड हैं। जिले में 286780 मतदाता हैं। इसमें से 154051 पुरुष और 132729 महिला मतदाता हैं। इसमें से नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 217319, चुनार में 34764, अहरौरा में 20753 और नगर पंचायत कछवां में 13944 मतदाता हैं।

332 मतदान स्थलों पर होगा मतदान

जिले में 97 मतदान केंद्र और 332 मतदान स्थल बनाए गए हैं। मतदान के लिए 1732 कर्मचारियों को लगाया गया है। नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 71 मतदान केंद्र व 246 स्थल, अहरौरा में 16 केंद्र व 45 स्थल, चुनार में सात केंद्र व 25 स्थल तथा नगर पंचायत कछवां में तीन केंद्र और 16 मतदान स्थल बनाया गया है।

निकाय चुनाव में 18 मतदान केंद्र संवेदनशील

नगर पालिका परिषद मीरजापुर के सात और अहरौरा के एक सहित कुल आठ अति संवेदनशील प्लस केंद्र हैं। नगर पालिका परिषद चुनार और नगर पंचायत कछवां में कोई भी अतिसंवेदनशील प्लस केंद्र नहीं है। जनपद में 18 संवेदनशील, 58 अति संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील प्लस तथा 13 सामान्य श्रेणी सहित 97 मतदान केंद्र चिहिंत किए गए हैं।

अध्यक्ष के लिए सफेद-हरा व सभासद के लिए गुलाबी मतपत्र पर लगाएं मुहर

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हरा व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगा। जबकि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के सभासद पद के लिए एक ही रंग यानी गुलाबी मतपत्र निर्धारित है। प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए दो मत पेटिकाएं रहेंगी।

वर्ष 2017 में अहरौरा में सर्वाधिक 75.31 प्रतिशत मतदान

नगर निकाय चुनाव वर्ष 2017 में नगर पालिका परिषद अहरौरा में सर्वाधिक 75.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। वहीं नगर पालिका परिषद चुनार में 74.04, नगर पालिका परिषद मीरजापुर में सबसे कम 51.88 प्रतिशत तथा नगर पंचायत कछवां में 63.34 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था।

11 मई को सार्वजनिक अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान दिवस (10 मई) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। कहा कि सभी लोग बूथ पर पहुंचकर अवश्य मतदान करें।

खबरें और भी हैं...