नई दिल्ली, (हि.स.)। भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान ने अज़रबैजान के बाकू में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक ग्रीस की अन्ना कोराकाकी और रजत पदक विजेता यूक्रेन की ओलेना कोस्तेविच ने जीता।
हालांकि भारत के सरबजोत सिंह (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल) और एशा सिंह फाइनल में क्वालीफाई करने के बावजूद पदक से चूक गए।
रिदम ने 60-शॉट योग्यता चरण में 581 और एशा ने 579 का स्कोर किया था और तीसरे और सातवें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के 24-शॉट फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। टोक्यो मिक्स्ड टीम विजेता चीन की जियांग रानक्सिन 588 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं, जबकि कोरिया की किम बोमी दूसरे स्थान पर रहीं।
फाइनल में कोराकाकी ने 241.3 के स्कोर के साथ स्वर्ण और कोस्टेविच ने 240.6 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। रिदम 219.1 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में, भोपाल विश्व कप में स्वर्ण पक जीतने वाले सरबजोत सिंह ने 589 का उच्चतम योग्यता स्कोर बनाया, लेकिन फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर लगातार आईएसएसएफ विश्व कप पदक से चूक गए।
शिवा नरवाल ने इससे पहले योग्यता में 579 अंक हासिल कर 14वां स्थान हासिल किया था जबकि वरुण तोमर 574 के साथ 44वें स्थान पर रहे थे।