जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार, जौनपुर के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल तेलंगाना , हैदराबाद के निवासी जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी सीलम सई तेजा (आईएएस) के वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने हैदराबाद पहुंचे थे । मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा का विवाह उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी श्रुति श्रीवास्तव के साथ हैदराबाद में संपन्न हुआ।
अधिकारियों ने विवाह कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रसिद्ध श्री भाग्य लक्ष्मी माता मंदिर चारमीनार भाग्यलक्ष्मी लक्ष्मी माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मंदिर की ट्रस्टी सुश्री शशि कला मिश्रा से मुलाकात की। इसी बीच देश के अपनी कार्यशैली के कारण प्रख्यात आईएएस अधिकारियों में शुमार जौनपुर के मूलनिवासी और तेलंगाना सरकार के पूर्व मुख्य प्रधान सचिव स्वास्थ्य, वन , राजस्व राजेश्वर तिवारी से एक होटल में मुलाकात की।
सीडीओ सीलम साई तेजा के वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे अफसर
इस दौरान श्री तिवारी के साथ जौनपुर के अधिकारियों ने अपने विचारों का आदान प्रदान किया। और बहुत सारे मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा की। श्री तिवारी ने अधिकारियों को जौनपुर के बरसठी विकासखंड से हैदराबाद तक के आईएएस होन के सफर के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया। अधिकारियों ने हैदराबाद के विभिन्न धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।
इस दौरान तेलंगाना में उत्तर प्रदेश बिहार के लोगों ने अधिकारियों स्वागत किया। अधिकारियों के दल में जौनपुर डीडीओ बृजभान सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा भूपेंद्र कुमार सिंह, डी सी एन आर एल एम ओपी यादव, डीएसटीओ आरडी यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, ईओ जौनपुर संतोष मिश्रा, बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत राजू , बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, महासचिव राज नारायण सिंह, अजय कुमार शुक्ल, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।