
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा एसडीएम मनीष कुमार ने बुधवार को तहसील व कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर सानी गाँव निवासी पालेसर दुर्घटना में एक हाँथ गंवाने वाले नाबालिग बच्चे व उनके स्वजनों से मुलाकात कर न सिर्फ उनका हाल चाल जाना बल्कि पीड़ित बच्चे व उसके स्वजनों का दुःख दर्द साझा किया। उन्होंने उनके स्वजनों को स्वयं के साथ तहसील प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों की ओर से प्रदान की गई सहायता राशि भी दी। साथ ही पीड़ित परिवार को हर सम्भव आर्थिक सहायता दिलाए जाने का भरोसा भी दिलाया। रसूलपुर सानी गांव निवासी अनोखेलाल जो कि आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। बीते दिन उसके नाबालिग पुत्र दीपक आठ वर्षीय का हाथ पालेसर मशीन से धान कुटाई करते समय मशीन की चपेट में आने से कट गया था।
दिया हर सम्भव मदद का भरोसा
घटना की सूचना जैसे ही एसडीएम मनीष कुमार को मिली। उन्होंने पीड़ित व उसके परिवार की मदद की ठानी। जिन्होंने अपनी मंशा तहसील में तैनात अन्य प्रशासनिको व राजस्व अधिकारियों समेत कर्मचारियों से साझा करते हुए बुधवार को तहसीलदार ईवेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम के साथ रसूलपुर गांव पहुंच न सिर्फ पीड़ित बच्चे व उसके स्वजनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जान उनके दुःख दर्द को साझा किया।
बल्कि पीड़ित परिवार को स्वयं के साथ साथ अपने मातहत अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से प्रदत्त की गई सहायता राशि प्रदान करते हुए हरसम्भव सरकारी सहायता दिलाए जाने व भुक्तभोगी बच्चे के बेहतर इलाज कराये जाने का आश्वासन दिया। एसडीएम व तहसीलदार श्री कुमार व उनके मातहत अधिकारियों कर्मचारियों की दरियादिली व मानवतावादी सोच को देखकर पीड़ित परिवार समेत ग्रामीणों ने प्रशंसा की।