
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । नगर निगम मथुरा वृंदावन के क्षेत्र अंतर्गत खसरा नंबर 582 राजपुर बांगर में नगर निगम की जमीन पर दखल देने की कार्यवाही उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में तहसील की टीम द्वारा दी गई। मौके पर नगर निगम की टीम द्वारा तार फेंसिंग की कार्य प्रारंभ कराया गया। जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा जबरन कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। जिसे गुरुवार को नगर निगम की टीम व तहसील की टीम द्वारा विफल कर तहसील की टीम द्वारा पैमाइश के आधार पर भूमि को चिन्ह अंकित करते हुए मौके पर कब्जा मुक्त कराया गया। वही विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता ने बताया कि बीते 2 दिनों से नगर निगम रायपुर बांगर में अभियान चलाए हुए हैं। जिसमें नगर निगम की खसरा संख्या 582 जमीन को स्थानीय निवासियों से कब्जा मुक्त कराया गया है। साथ ही कब्जा मुक्त कराई गई जगह पर नगर निगम के द्वारा फेंसिंग करके संरक्षित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि इस जमीन की बाजारों लागत करीब 12 करोड़ है। जिसको तहसील की टीम की मदद से नगर निगम टीम ने कब्जा मुक्त करा लिया गया है।















