एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर बोले सुरेश रैना,’वो कह रहे हैं मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और….’

नई दिल्ली (ईएमएस)। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के इस सत्र के बाद आईपीएल से संन्यास लेने की अटकलों के बीच ही पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि धोनी इस सत्र के बाद भी खेलेंगे। रैना धोनी के काफी करीब माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि धोनी ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराने के बाद उनसे कहा था कि वह इस बार ट्रॉफी जीतने के बाद एक और साल खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, वो तो बोल रहे हैं कि मैं ट्रॉफी जीत कर एक साल और खेलूंगा।

जियोसिनेमा पर रैना ने कहा, आप देख सकते हैं कि बहुत सारे खिलाड़ी उससे बहुत कुछ सीख रहे हैं पर यह उनका फैसला रहेगा कि वह कैसा महसूस करते हैं और उनका शरीर कैसा चल रहा है, उसके आधार पर ही वह अपने भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। उनके साथ समय बिताने के आधार पर मुझे लगता है कि उन्हें एक और साल खेलना चाहिए।

साथ ही कहा कि धोनी के खेल को अलविदा कहने के बाद सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके की कप्तानी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि ऋतुराज ने इस साल एक खिलाड़ी के रूप में काफी सुधार किया है। वह आईपीएल 2021 में 635 रनों के साथ ही सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। इस सत्र में इस बल्लेबाज ने गायकवाड़ ने दस पारियों में 42.67 की औसत से 384 रन बनाए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें