
रेवाड़ी (हि.स.)। रेवाड़ी शहर की ब्रास मार्केट में गुरूवार की देर रात मामूली विवाद के चलते ढाबे पर काम करने वाले कुछ लोगों ने गुर्जरवाड़ा निवासी एक व्यक्ति व उसके बेटे पर हमला कर दिया। हमले में घायल हुए बेटे की शुक्रवार सुबह मौत हो गई जबकि पिता गंभीर हालत में भर्ती है। रात को सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला बड़ा तालाब निवासी नरेन्द्र सैनी पिछले कई सालों से नई अनाज मंडी के गेट के सामने रोटी-सब्जी की रेहड़ी लगाते है। मंडी में सरसों की खरीद शुरू होने के कारण गुरुवार की रात को बड़ी संख्या में किसान मंडी में रुके हुए थे। किसानों की भीड़ को देखते हुए पिता-पुत्र ने रात को भी खाने की रेहड़ी लगा रखी थी।। रेहड़ी पर उसका 19 साल का बेटा दिव्यांशु भी था। 12वीं कक्षा के पेपर देने के बाद वह अपने पिता के ही काम में हाथ बांटता था।
नरेन्द्र सैनी ने बताया कि रात करीब एक बजे वह अपनी रेहड़ी के पीछे ही खुले ढाबा पर बीड़ी लेने के लिए गए थे। इस दौरान ढाबा चलाने वाले एक व्यक्ति से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी बीच उसका बेटा दिव्यांशु वहां पहुंच गया जिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में दिव्यांशु के प्राइवेट पार्ट पर चोट लगने से मौत हो गई। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दिव्यांशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है। आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।















