खान सौलत ने खोले राज, दस की वसूली कराती थी शाइस्ता, छोटी रकम वसूलता था अतीक का नौकर


प्रयागराज। अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस की 4 घंटे की पूछताछ में अतीक के नेटवर्क को लेकर कई खुलासे किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौलत ने बताया कि साबरमती जेल से अतीक गुजरात, मुंबई और दिल्ली के व्यापारियों को कॉल करके धमकाता था। जबकि शाइस्ता वसूली के धंधे को संभालती थी। 10 लाख से ज्यादा की रकम लेने के लिए शाइस्ता मुझे भेजती थी। छोटी रकम अतीक का नौकर वसूलता था।

दरअसल, धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुधवार को सौलत को दोबारा रिमांड पर लिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौलत ने बताया कि उमर और अली के जेल जाने के बाद असद ने कारोबार की बागडोर संभाली थी। धूमनगंज पुलिस ने खान सौलत हनीफ की 3 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। जबकि बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कल दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक की रिमांड मंजूर की। रिमांड मिलते ही पुलिस उसे धूमनगंज थाने लाई और पूछताछ की। 

सूत्रों के अनुसार, पुलिस खान सौलत के आईफोन का डेटा रिकवरी के लिए भेज रही है। उसने पूरी डिटेल मोबाइल से पहले ही डिलीट कर दी है। वकील ने कबूला है कि 19 फरवरी को उसने अपने आईफोन से असद को उमेशपाल की तस्वीरें भेजी थीं। वहीं, सौलत ने पूछताछ के दौरान कुछ स्क्रीन शॉट भी पुलिस को दिए है, जोकि रुपयों के लेनदेन से संबंधित है। वकील की निशानदेही पर मुकदमों से जुड़ी कई फाइलें भी मिली हैं। इसको जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है। इस पूछताछ के बाद सौलत को नैनी जेल वापस भेज दिया गया। वहीं, रिमांड से जुड़े फैक्ट पर प्रयागराज के पुलिस अफसरों ने कुछ भी कहने से इनकार किया।

खबरें और भी हैं...