अयोध्या। मरीजों को नियुक्त डॉक्टरों द्वारा अपने प्राइवेट क्लीनिक भेजने के संबंध में जिला महिला अस्पताल काफी समय से सुर्खियों में बना है, जिसकी शिकायत अस्पताल के सीएमएस डॉ आरपी वर्मा से मौखिक रूप से पूर्व में भी की जा चुकी है, वहीं आज के ताजे मामले में मरीज आँचल सोनी के तीमारदार लाल चंद सोनी नें बताया कल रात्रि 1 बजे मरीज आँचल को जिला महिला अस्पताल में एडमिट कराया गया ।
लेकिन कोई भी जांच संबंधित डॉ द्वारा नही कराई गई, और न मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई, आज डॉ निशि सिंह लगभग 11 बजे अस्पताल परिसर पंहुची, और बिना किसी जांच व परामर्श के उसको बुलाकर देवकाली क्षेत्र स्थित अपनी प्राइवेट क्लीनिक ले जाने की सलाह दे डाली, कारण बताया यहाँ जांच में समय लगेगा, प्राइवेट क्लीनिक ले चलो कहकर, तुरंत अस्पताल परिसर छोड़कर 12 बजे चली गई, जहां बाद में मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल स्टाफ हरकत में आया।
बताते चलें निशि सिंह बाहुबली सांसद की कथित बहू हैं, जिनके नाम के सहारे अस्पताल में उनका सिक्का चलता है, अन्य मरीजों व स्टाफ द्वारा नाम न लेने की शर्त पर बताया गया निशि सिंह से अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों में भी डर व्याप्त है, जिसके फलस्वरूप कोई कार्यवाई नही होती। भास्कर प्रतिनिधि के अनुसार निशि सिंह वक्त वेवक्त अस्पताल परिसर आती हैं और चली जाती हैं, सरकार के नियमों की धज्जियां एक महिला डॉक्टर द्वारा खुलेआम जिला मुख्यालय पर अधिकारियों की नाक के नीचे उड़ाई जा रही है, और अधिकारी कार्यवाई की हिम्मत तक नही जुटा पाते।