लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ में चार नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों के नतीजे सामने आए। लखीमपुर खीरी की सदर सीट व गोला नगर की सीट पर बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला रहा। सदर सीट पर शुरुआत से ही निर्दलीय प्रत्याशी इरा श्रीवास्तव व सपा प्रत्याशी रमा मोहन बाजपेई के बीच में दिलचस्प मुकाबला चला जिसमें तीसरे पायदान पर भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह रही।
शुरुआत के चरणों में सदर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी इरा श्रीवास्तव और सपा प्रत्याशी रामा मोहन बाजपेई के बीच में लगभग बराबरी का मुकाबला चलता रहा वहीं अंतिम चरण तक निर्दलीय प्रत्याशी इरा श्रीवास्तव ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी रमा मोहन बाजपेई को 2851 वोटों से हराकर जीत हासिल की वहीं जिले की दूसरी दिलचस्प सीट गोला नगर पालिका सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय शुक्ला रिंकू और निर्दलीय प्रत्याशी मीनाक्षी अग्रवाल के बीच दिलचस्प मुकाबला चलता रहा जिसमें अंतिम चरण तक लगभग 854 वोटो से विजय शुक्ला रिंकू ने निकट प्रतिद्वंदी मीनाक्षी अग्रवाल को पराजित कर जीत हासिल की।
बता दे जिले में चार नगर पालिकाएं और आठ नगर पंचायतें हैं। इनके लिए 12 अध्यक्ष और 215 सदस्यों को चुनने के लिए चार मई को मतदान हुआ था। अध्यक्ष पद के लिए 100 और सदस्य पद के 1263 प्रत्याशियों के हार जीत के नतीजे घोषित हुए। चार मई को हुए मतदान में 444799 के मतदाताओं में से 246147 वोटरों ने मतदान किया था। शनिवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। प्रशासन की निगरानी के बीच शांति व्यवस्था के साथ जिले भर में सभी केंद्रों पर मतगणना संपन्न हुई।