औरैया : कार में रखा 20 लाख रुपए का जेवरात पार, एसपी से हुई शिकायत

औरैया। बिधूना रिटायर्ड सैनिक ने अपनी कार में बक्से में रखा लगभग 20,00000रु0 कीमत का जेवरात चोरी करने का नामजद लोगों पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। अछल्दा कस्बे के महेवा चैराहा निवासी रिटायर्ड सैनिक यतेंद्र सिंह पुत्र पदम सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह 4 मई 2023 को बसरेहर से अपनी भांजी की शादी में शामिल होकर कार से अछल्दा वापस लौट रहा था और कार में उसके घर के लोगों के साथ ही उसके ही परिवार की सुनीता देवी पत्नी ज्ञानेंद्र कुमार व उसका पुत्र प्रियांशु निवासी बरके पुर्वा भी उसके साथ बैठकर आ रहे थे।

रात में जागने के कारण गाड़ी चलाने में दिक्कत आने के पर मल्हौसी नहर पुल पर गाड़ी रोक कर वह फ्रेश होने चला गया और बाद में जब लौटकर गाड़ी पर आया तो देखा कि उसके घर के सभी लोग सो रहे थे लेकिन सुनीता देवी व उसका पुत्र प्रियांशु गाड़ी में आगे बैठे जाग रहे थे।

रिटायर्ड फौजी ने अछल्दा पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी मढ़ा आरोप

वह अपनी गाड़ी स्टार्ट कर अछल्दा के लिए रवाना हो गया तभी अछल्दा नहर पुल पर सुनीता देवी व उसका पुत्र गाड़ी रुकवा कर उतर गए। शिकायती पत्र में कहा गया है कि जब उसने घर पहुंच कर बक्से को देखा तो उसमें लगभग 20,00000रु0 कीमत का उसका जेवरात चोरी हो गया था। जब वह सुनीता देवी के यहां जेवरात मांगने गया तो उन्होंने जेवरात देने से इंकार कर दिया। बाद में उसके द्वारा 6 मई को अछल्दा थाना में कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया गया जिस पर पुलिस द्वारा संबंधित लोगों को बुलाया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें