युवराज ने शेयर की 19 साल पुरानी फोटो, कैप्शन में लिखा- “प्राउड मोमेंट-कीमती पल”

युवराज सिह, राहुल द्रविड़ और विजय दहिया

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्‍लेबाज और सिक्‍सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्‍सर ट्वीटर पर कुछ न कुछ शेयर करते है. वही अब युवराज सिंह ने एक वीडियो और फोटो अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वे खुद हैं और इंडियन टीम के पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड़ हैं. इस वायरल तस्‍वीर में एक और खिलाड़ी और दिख रहा है, जो सामान्‍य तौर पर पहचान में नहीं आ रहा है, यह कोई और नहीं बल्‍कि विजय दहिया हैं. जानकारी के लिए बता दे दरअसल अब से 19 साल पहले तीन अक्‍टूबर 2000 को ही युवराज सिंह का चयन इंडियन क्रिकेट टीम में हुआ था, तब विजय दहिया  भी टीम के सदस्‍य बने थे. उसी वक्‍त को याद करते हुए युवराज सिंह ने यह तस्‍वीर शेयर की है.

तस्वीर शेयर करते हुए युवराज ने कैप्शन दिया, ‘पुरानी यादें. तब जब मैं पहली बार टीम इंडिया में खेलने के लिए चुना गया था. प्राउड मोमेंट. कीमती पल.’ इस तस्वीर को देखकर युवराज के फैन्स काफी इमोशनल हो गए.

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1179648318579695616

जानकारी के लिए बता से इंडियन टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में पहली बार साल 2000 में चुने गए थे. उन्हें ICC नॉकआउट ट्रॉफी के लिए चुना गया था. युवराज और विजय, दोनों ने ही भारतीय क्रिकेट टीम में एक साथ डेब्यू किया था, नॉकआउट ट्रॉफी के जरिए. पहला मुकाबला 3 अक्टूबर के दिन ही हुआ था. केन्या के खिलाफ. युवराज को इस मैच में वैसे तो बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. लेकिन उन्होंने बोलिंग की थी. चार ओवर फेंके थे. 16 रन दिए थे. मैच भारत ने जीता था. 8 विकेट से.युवराज ने इस साल 10 जून को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी.

Leave a Comment