पीलीभीत : पिता पर लगा बेटे की हत्या करने का आरोप, माँ ने पुलिस को दी तहरीर

फाइल फोटो

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा- एक गाँव में पिता पर अपने ही बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है, मृतक की मां ने आरोपी पिता पर दुष्कर्म करने की आशंका भी जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। घटना के बाद से मृतक का आरोपी पिता फरार बताया जा रहा है। थाना क्षेत्र के गाँव बिचपुरी की रहने वाली सुनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 15 मई को उसके पति सुभाष चंद्र ने मारपीट कर उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया।

बेटे की माँ ने पिता को बताया हत्यारा

इतना ही नहीं आरोपी सुभाष पीड़िता के मायके भी पहुंच गया और मार पीट की, बड़े बेटे अभिषेक को साथ लेकर आया। आरोप है कि गांव के बाहर वह रही नहर में उसकी डुबाकर हत्या करने की कोशिश की, अभिषेक पिता के चुंगल से छुटकर घर भाग आया तो फिर रात में सुभाष ने अभिषेक की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक की मां का कहना है कि उसके बेटे के शरीर पर कपड़े नही थे। चोटों के निशान भी थे, बेटे के साथ दुष्कर्म करने की आशंका जताई है। मृतक की मां ने पुलिस को पति के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस मामले में जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक